Movie prime

सोयाबीन का सीजन शुरू होते ही भाव में गिरावट, देखें आज के ताजा भाव

 

सोयाबीन का सीजन शुरू होते ही गिरावट का दौर भी शुरू हो गया। मंगलवार को बंद मंडी में सोयाबीन प्लांट ने खरीदी ऑफर में 25 रुपए की कमी कर दी। इसी के साथ गीले सोयाबीन में 50 रुपए की कमी आ गई। देखा जाए तो दो दिन में 75 से 100 रुपए की भाव गिरावट आ चुकी है। भावांतर का मुहूर्त भी 24 अक्टूबर को तय है। किसानों को दीपावली का त्योहार मनाना तो सस्ता-महंगा, गीला-सूखा सोयाबीन भी बेचना जरूरी है।

सोमवार को 10000 बोरी की आवक रही थी। बुधवार को भी इससे अधिक आवक के आसार हैं। दूसरी ओर सरकार का खरीदी भावांतर का मुहूर्त 24 अक्टूबर को होगा वहीं व्यापारी वर्ग का दीपावली मुहूर्त भी 24 अक्टूबर को संभव है, क्योंकि आगे 25 और 26 अवकाश आने से मुहूर्त किया जाना उचित माना जा रहा है।

इधर सरकार ने भावांतर के लिए 24 अक्टूबर की
तारीख तय कर दी है। हालांकि मुहूर्त के सौदे के दिन का फैसला व्यापारियों को ही लेना है। देखना है कि मंडी में व्यापारी मुहूर्त के सौदे की तारीख क्या रहती है। अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है। इधर किसान भावांतर के लिए तय सीमा में ही सोयाबीन बेचेंगे लेकिन इतना जरूर है कि पहली बार छोटे-बड़े किसान मंडी में ही एकतरफा सोयाबीन बेचेंगे।

ऐसे में मंडी टैक्स एकतरफा मिलने से मंडी की आय आवक में रिकॉर्ड वृद्धि भी होगी। प्रतिवर्ष मंडी बोर्ड उड़न दस्ते गठित कर यहां-वहां बिकने वाले सोयाबीन पर रोक लगाते थे लेकिन इस वर्ष ऐसा होना संभव नहीं बताया जा रह्य है। इधर सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया विदेश में भाव कमजोर होने से प्लांट ने भाव में कमी कर खरीदी ऑफर जारी किए हैं। इसमें नीमच लाइन 4450, इंदौर लाइन 4375 रुपए जबकि नमी वाला सोयाबीन 4150 के ऑफर हैं।