Movie prime

छतरपुर में गरबा महोत्सव की तैयारी: 500 युवतियां ले रही अभ्यास

 

Chhatarpur News: छतरपुर में इस साल भी गरबा महोत्सव की धूम देखने को मिलेगी। शहर के दो प्रमुख स्थानों  प्रताप सागर तालाब की चौपाटी और पुराना बिजावर नाका स्थित अटल सभागार  में महोत्सव के आयोजन की तैयारी जोरों पर है। स्थानीय हिंदू उत्सव समिति और रामानंद सेवा समिति द्वारा युवतियों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस दौरान करीब 500 युवतियां प्रतिदिन दो घंटे प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में वे नृत्य की चाल, ताल और रितियों का अभ्यास कर रही हैं। गुरुवार को अटल सभागार में सभी युवतियों ने एक साथ अभ्यास किया।

प्रतिभागियों का कहना है कि प्रशिक्षण से वे महोत्सव में आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन कर पाएंगी। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार भी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समूह नृत्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि शहर में गरबा का उत्साह पहले से ज्यादा बढ़े।