Movie prime

सार्वजनिक शौचालयों के ऊपर से बिजली लाइनें, खुले ट्रांसफॉर्मर से मंडी क्षेत्र में खतरे की आशंका

 

Chhatarpur News: महाराजपुर नगर में दयानंद स्कूल के सामने हर रविवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यहां नगर पालिका का एकमात्र सार्वजनिक शौचालय है, जो भीड़भाड़ वाले इस इलाके में लोगों के उपयोग में आता है। लेकिन शौचालय के ऊपर से 11 हजार और 440 वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइनें गुजर रही हैं, और उसके बिल्कुल बाजू में ट्रांसफॉर्मर लगा है जिसका ढक्कन सालों से खुला हुआ है।

शौचालय से सटी बिजली केबलें कटी पड़ी हैं, और तेज हवा चलने पर उनमें से आग और धुआं निकलता है। यहां हर दिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सब्जी मंडी लगती है, जिसमें किसान, व्यापारी और मवेशी बड़ी संख्या में रहते हैं। ऐसे में बिजली विभाग की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है।

गढ़ीमलहरा नगर पंचायत में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां भारतीय स्टेट बैंक और साई मंदिर के पास बने शौचालय के ऊपर से भी हाई वोल्टेज लाइनें गुजरती हैं। वहां भी ट्रांसफॉर्मर के ढक्कन खुले पड़े हैं। बीते दिनों लाइन फॉल्ट के कारण एक युवक के बाल जल गए थे।स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन न तो बिजली कंपनी ने केबल बदली, न ही कोई सुरक्षा घेरा बनाया।