Movie prime

जिले में सड़कों पर बने गड्ढों से बढ़ी मुश्किलें, बरसात में पानी भरने से दुर्घटनाओं का खतरा

 

MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में नायर-नांदुरा मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं और बरसात का पानी इनमें भर जाने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी रुकने से दुर्घटनाओं की संभावना भी लगातार बढ़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते की मरम्मत को लेकर कई बार मांग की गई, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक ध्यान नहीं दिया।

यह मार्ग 11 से ज्यादा गांवों को जोड़ता है और हर समय छोटे-बड़े वाहन इसी पर चलते हैं। स्कूल बसें और निजी वाहनों से रोजाना बच्चे इसी सड़क से गुजरते हैं। पानी से भरे गड्ढों के कारण बच्चों के फिसलने और चोट लगने का डर बना रहता है। अभिभावक इस स्थिति से चिंतित हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, स्टेट हाईवे से अंदर आते ही सड़क टूटने लगती है और बड़े गड्ढे शुरू हो जाते हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को मुश्किल होती है।

सड़क खराब होने की बड़ी वजह पांगरी डेम के निर्माण में लगातार गुजरने वाले भारी वाहन भी बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही नालियों की कमी से बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। जहां-जहां नालियां बनी थीं, उन्हें बंद कर दिया गया है, जिसके कारण पानी की निकासी रुक गई है। इससे गड्ढों में कीचड़ और गंदगी भर जाती है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बाइक सवार और पैदल चलने वाले लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। कई वाहन चालक अब इस मार्ग से गुजरने से कतराने लगे हैं। लोगों का कहना है कि यह सड़क उनके लिए जीवनरेखा जैसी है क्योंकि खेती का सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सब कुछ इसी पर निर्भर है। वे जल्द से जल्द रोड की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।