Movie prime

MP के इन 413 शहरों की सड़कों के जल्द भरेंगे गड्ढे, 3 साल में पूरा होगा मेंटेनेंस का कार्य, आदेश जारी

 

MP News: मध्य प्रदेश के 413 शहरों के सड़कों के गड्ढे जल्द भरने वाले हैं। विभागीय मंत्री के द्वारा आने वाले त्योहारों को देखते हुए उनकी मरम्मत प्राथमिकता से करने का आदेश दिया गया है। आपको बता दे की एमपी के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों को सड़क की गुणवत्ता को लेकर सख्त हिदायत भी दे दिए। उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि सड़कों के निर्माण पर 3 साल के मेंटेनेंस के प्रावधान को हर हाल में लागू किया जाए।

 

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा विभागीय अधिकारियों से कहा गया की सड़कों के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ करें क्योंकि अब त्यौहार शुरू होने वाले हैं ऐसे में लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। आपको ध्यान रखना है कि लोगों को आवागमन में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

 

 नितेश सोमवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक मंत्रालय में हुई यहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य के 413 नगरीय निकायों में सड़क निर्माण की एजेंसी और निविदा शर्तों के संबंध में बोर्ड लगाकर आम लोगों की बातें सुनी। उन्होंने कहा कि शहरों में आबादी बढ़ती जा रही है लेकिन सड़कों का हाल यस का तस ऐसे में परेशानियां हो रही है।

 

 सड़क निर्माण को लेकर आदेश जारी

 

 विभागीय मंत्री के निर्देश के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत गोंडवे ने सड़क निर्माण से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसका ई निविदा जारी किया जाए इसके साथ ही 3 वर्ष का मेंटेनेंस प्रावधान आवश्यक रूप से लागू किया जाए। जहां भी सड़कों में गड्ढे हैं उन सभी गड्ढों को भरने का जल्द से जल्द कार्य किया जाए। त्योहार से पहले कई शहरों के सड़क के गड्ढे भर दिए जाएंगे ताकि लोगों को त्यौहार में सफर के दौरान किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।