Movie prime

जगह-जगह गड्ढों से हाईवे पर बढ़ी परेशानी, मरम्मत को लेकर जिम्मेदारों में मतभेद

 

Chhatarpur News: बड़ामलहरा से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग इस समय बदहाल हालत में है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन चुके हैं और डामर की परतें उखड़ गई हैं। इससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। रोजाना छोटे-मोटे हादसे भी हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि यदि जल्द मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करेंगे।

इस बीच जिम्मेदार विभाग एक-दूसरे पर टालमटोल कर रहे हैं। एनएच डिवीजन का कहना है कि अस्थायी मरम्मत का काम नगर परिषद को करना था, जबकि नगर परिषद इसे एनएच विभाग का दायित्व बता रही है। इस खींचतान का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

स्थिति यह है कि कोई भी जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। जनता परेशान है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।