Movie prime

मुहली में खुला गड्डा खतरे का कारण, पाइपलाइन अधूरी

 

Damoh News: बटियागढ़ ब्लॉक के मुहली गांव में पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम अब समस्या बन गया है। करीब 1200 की आबादी वाले इस गांव में सीतानगर परियोजना के तहत पाइपलाइन डाली गई, लेकिन गड्डों को भरकर सुरक्षित नहीं किया गया। परिणामस्वरूप बच्चे और पशु अक्सर इन गड्डों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

गांववासियों ने कई बार ठेकेदार और उनके कर्मचारियों से गड्डे भरने की गुहार लगाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम के समय या अंधेरे में इन गड्डों के आसपास चलना मुश्किल हो जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब सरकार ने पानी की सुविधा मुहैया कराने के लिए योजना बनाई, तो इसे सुरक्षित तरीके से पूरा करना ठेकेदार की जिम्मेदारी थी। आधा-अधूरा काम छोड़कर जाने से गांववालों को ही जोखिम उठाना पड़ रहा है।

जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार से कहा गया है कि पहले मिट्टी से गड्डे भर दिए जाएँ और टेस्टिंग के बाद सीमेंट-कांक्रीट से स्थायी मरम्मत की जाएगी। फिलहाल ग्रामीण असुरक्षित परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

मुहली गांव के लोगों का मानना है कि इस तरह अधूरी पाइपलाइन और खुले गड्डे न सिर्फ हादसे का खतरा बढ़ा रहे हैं, बल्कि गांव की जीवनशैली और सुरक्षा को भी प्रभावित कर रहे हैं।