Movie prime

अधिक आवक से आलू के भाव में स्थिरता, लहसुन की आवक कम

 

चोइथराम मंडी में  लहसुन की आवक 5000 कट्टे रही, जिसमें नई लहसुन की आवक केवल 40 से 50 कट्टे दर्ज की गई। प्याज में लोकल नया प्याज 25000 से 30000 कट्टे और पुराना प्याज 8000 कट्टे मंडी में पहुंचा। एक्स्ट्रा सुपर क्वालिटी नया प्याज 17 रु किलो से 18 रु किलो तक बिका, जबकि एक सुपर लॉट 1651 रु क्विंटल में निपटा।

आलू की आवक 28000 से 30000 कट्टे रही, जिसमें मंडी में लगभग 95 प्रतिशत कच्चा आलू शामिल रहा। आवक अधिक रहने से आलू के भाव में स्थिरता बनी हुई है। आलू ज्योति नया 1000 से 1200 आलू चिप्स 1500 से 1800 ज्योति पुराना 900 से 1200 राशन आलू 900 से 1100 गुल्ला 300 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1600 से 2000 प्याज लोकल 1000 से 1600 एवरेज 500 से 800 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 400 से 500 लहसुन सुपर बोल्ड 11000 से 13000 मीडियम 6000 से 9000 बारीक 4000 से 6000 रुपए।