Movie prime

MP में कुत्ते के जन्मदिन पर शहर में लगवा दिए पोस्टर, देशी कुत्ता पालने का दिया संदेश

 

Viral: आपने नेताओं व किसी समाजसेवी व्यक्ति के शहर में जन्मदिन के बैनर व पोस्टर तो लगे देखे होंगे, लेकिन कुत्ते के जन्मदिन पर पूरे शहर में पोस्टर नहीं लगे हुए दिखाई दिए होंगे, लेकिन ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश के देवास शहर में देखने को मिला।

जहां पर एक पशुप्रेमी ने अपने कुत्ते के जन्मदिन पर शहर में जगह-जगह बैनर व पोस्टर लगवा दिए। शहर में लगे पोस्टर को देखकर हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं सका। इस दौरान लोग कहते नजर आए कि यह मजाक किया हैं, लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि यह उस व्यक्ति का पशु प्रेम दिखाई दे रहा हैं।

जो अपने कुत्ते के जन्मदिन पर ही शहर में पोस्टर व बैनर लगवा दिए। देवास शहर में लगे यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जहां पर लोगों द्वारा अलग-अलग तरीके से कामेंट किए जा रहे हैं। इसमें देवास शहर के भोपाल चौराहा और अस्पताल के बाहर पोस्टर लगाने के लिए निर्धारित की गई जगह पर कुत्ते के जन्मदिन की बधाई दी हुई हैं।

ऐसे दी कुत्ते को जन्मदिन की बधाई

कुत्ता प्रेमी व्यक्ति ने शहर में लगाए गए पोस्टर पर बकायदा अपने कुत्ते का फोटो छापा हुआ हैं। इसमें कुत्ते को दांत निकालते हुए खुंगार रूप में दिखाया गया हैं। इसमें कुत्ते के साथ में केक भी छपवाया हुआ हैं।

इसके अलावा पोस्टर पर लिखवाया हुआ है कि हमारे प्रिय वफादार खुंखार लड्डू भाई को जन्मदिन की लख-लख बधाइयां। इस पोस्टर में संदेश भी लिखा हुआ है कि अपने भारतीय होने पर गर्व करें, देशी कुत्ते को गोद में ले। इसमें संदेश दिया कि आप लोग विदेशी नस्ल के कुत्तों की जगह पर देशी कुत्ते पाले।

जिसने भी इस पोस्टर को देखा तो उन लोगों ने खड़े होकर पूरा पढ़ा। जहां पर हर कोई कुत्ते के जन्मदिन पर पोस्टर लगाने पर हंसी नहीं रोक पाया, लेकिन उस पर लिखे संदेश से हर कोई सहमत दिखाई दिया।