Movie prime

रक्षाबंधन से पहले डाकघर सर्वर हुआ डाउन, डाक वितरण ठप

 

Chhatarpur News: बड़ामलहरा के डाकघर में नया आई 2.0 सिस्टम शुरू होने के बाद पिछले चार दिन से सर्वर खराब है। सोमवार से गुरुवार तक डाक सेवा बाधित रही, जिससे राखी और पार्सल भेजने वाले परेशान हैं। सर्वर बंद रहने की वजह से डाक कंप्यूटर में डाक दर्ज नहीं हो पा रही है और डाक का ढेर लग गया है।

ग्रामीण भी लेन-देन न होने से प्रभावित हुए हैं। धनगुवां के एक किसान सम्मान निधि का पैसा निकालने आए थे, लेकिन काम नहीं हो पाया। वरमा के लाखन सिंह भी दो हजार रुपए निकालने आए, लेकिन सर्वर न होने से निराश होकर लौट गए। बमनी के बृजलाल अहिरवार को भी यही समस्या हुई।

सहायक पोस्ट मास्टर रामसेवक गौंड ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ इस समस्या को दूर करने में लगे हैं। सॉफ्टवेयर अपग्रेड के दौरान कुछ खामियां आई हैं। जल्द ही सेवा सामान्य हो जाएगी। उपभोक्ताओं से धैर्य रखने की अपील की गई है।