मध्य प्रदेश में हर शराब की दुकान पर लगेगी पीओएस मशीन, रहेगा पूरा हिसाब, किस दुकान में किस ब्रांड की किस रेट में कितनी शराब बिकी
मध्य प्रदेश की शराब दुकानों पर बेची जाने वाली शराब की हर बोतल का पूरा हिसाब होगा आबकारी विभाग के पास। सभी दुकानों पर पॉइंट ऑफ सेल मशीन से ही शराब सेल की जाएगी।
इस मशीन से शराब बिक्री के समय ही बिल कटेगा और आबकारी विभाग के पास पूरा डाटा जाएगा। शराब की दुकान
स्तर तक शराब के ट्रैक एंड ट्रेस को लागू किया जाएगा । इससे शराब की प्रत्येक बोतल आबकारी विभाग के सर्वर से जोड़ी जाएगी।
इस काम से विभाग के पास सभी दुकानों की रोजाना की बिक्री की पूरी जानकारी होगी। जिसमें दुकान में किस ब्रांड और किस बैच की शराब किस कीमत में बेची गई है और कितनी अभी दुकान में बाकी है।
पी ओ एस मशीन के माध्यम से शराब बेचने का मसौदा तैयार किया गया है पी ओ एस मशीन की खरीद के लिए जल्द ही बिड जारी किया जाएगा। इसके बाद सभी 3553 शराब की दुकानों पर यह मशीन लगा दी जाएगी जिस से शराब की बिक्री होगी।
शराब दुकानों से महंगी शराब बेचने या अन्य गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने यह कदम उठाया है इस व्यवस्था के लागू होने से शराब ठेकेदार एमआरपी से ज्यादा पैसे नहीं ले सकेंगे।