Movie prime

घटिया निर्माण का नतीजा – सड़कें और नालियां टूटीं, 15 हजार लोग परेशान

 

Chhatarpur News: बड़ागांव धसान क्षेत्र में नगर परिषद की लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य अब लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। यहां की सड़कें और नालियां इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि 15 हजार की आबादी को रोजाना दलदलनुमा रास्तों और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है।

करीब 10–11 महीने पहले नगर परिषद ने लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बस स्टैंड पहुंच मार्ग और हनुमान मंदिर मार्ग पर सीसी सड़कें बनवाई थीं। लेकिन ठेकेदार द्वारा किए गए घटिया काम की वजह से सड़कें तीन महीने भी नहीं टिक पाईं। बारिश शुरू होते ही सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गईं। अब हालत यह है कि लोगों को इन्हीं टूटी-फूटी सड़कों से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।

नगर की नालियों की स्थिति भी बेहद खराब है। पुरानी नालियां टूट चुकी हैं और नई नालियों का निर्माण अधूरा है। इसके चलते गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है और जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। पानी निकासी न होने के कारण गलियों और मोहल्लों में जलभराव बना हुआ है। लोग मजबूरी में गंदे पानी से होकर गुजरते हैं, जिससे फिसलने और हादसों का खतरा बना रहता है।

स्वास्थ्य की दृष्टि से भी स्थिति गंभीर होती जा रही है। कई बस्तियों में महीनों से जमा पानी मच्छरों और बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ जाएंगे। कई परिवारों ने चेतावनी दी है कि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

स्थानीय निवासी राकेश यादव, मनोज विश्वकर्मा और नारायण लोधी ने बताया कि वे कई बार नगर परिषद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क व नाली सुधार की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि विकास कार्यों के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हो रहा है और जमीनी स्तर पर कोई सुधार दिखाई नहीं देता।

लोगों का कहना है कि हनुमान मंदिर रोड, भैसा बाबा रोड, आदिवासी बस्ती रोड, बस स्टैंड रोड, दरगुवां रोड, मौखरा रोड और रंगरेज मोहल्ला रोड समेत अधिकांश गलियां जर्जर हो चुकी हैं। इन पर बने गड्ढों और भरे पानी से वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है।