कच्ची सड़क की हालत खराब, ग्रामीणों और वाहन चालकों के लिए मुश्किलें बढ़ीं
Chhatarpur News: बारीगढ़ क्षेत्र में मुड़हरा से रतौली होते हुए महोबा जाने वाला मार्ग पूरी तरह से कीचड़ और गड्ढों में बदल गया है। बरसात की वजह से चार किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क दलदल जैसी हो गई है। अब राहगीरों को महोबा जाने के लिए बारीगढ़ और दीदवारा होकर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे 15 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
स्थानीय ग्रामीण मजबूरी में अपने खेतों और मवेशियों तक पहुँचने के लिए गड्ढ़ वाले मार्ग से ही गुजर रहे हैं। इससे बुजुर्ग लोग कई बार गिरकर घायल हो जाते हैं। साथ ही चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर भी इस सड़क से नहीं निकल पा रहे हैं। क्षेत्र में संचालित क्रेशर के गिट्टी से भरे डंपर भी इस रास्ते से निकलने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की इस हालत के लिए न तो ग्राम पंचायत जिम्मेदार है और न ही क्रेशर संचालक। उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।सरपंच अशोक कुमार प्रजापति ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है और बताया कि जल्द ही कच्ची सड़क का मुरमीकरण कराया जाएगा। इससे न केवल राहगीरों की परेशानी कम होगी, बल्कि खेती और अन्य कार्यों के लिए ग्रामीणों की आवाजाही भी सुगम होगी।
वर्तमान में बरसात का मौसम खत्म होते ही ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि सड़क का सुधार कार्य शीघ्र शुरू होगा और मुड़हरा–रतौली–महोबा मार्ग पर आवागमन सुचारु रूप से हो सकेगा।