Movie prime

225 लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार

 

Chhatarpur News: बमीठा थाना पुलिस ने सोमवार रात एक कार से 225 लीटर अवैध शराब बरामद की। गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार से शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए कार का पीछा किया। आरोपियों ने बचने के लिए कार की रफ्तार तेज कर दी, लेकिन बसारी बायपास पर गड्ढे में पहिया फंसने से वाहन रुक गया।

इस दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। कार की तलाशी लेने पर उसमें 25 पेटियों में भरी 225 लीटर शराब मिली, जिसकी कीमत करीब 1.40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कार को जब्त कर थाने में रखवाया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह मामला फिर से अवैध शराब के कारोबार पर सवाल खड़ा करता है, खासकर ऐसे समय में जब प्रशासन लगातार इस पर सख्ती बरतने के दावे करता है। पुलिस अब वाहन मालिक और तस्करों की पहचान में जुटी है।