पुलिसकर्मियों को मिल रहा डिजिटल पुलिसिंग का प्रशिक्षण
Chhatarpur News: छतरपुर जिले में पुलिसकर्मियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए डिजिटल पुलिसिंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य पुलिस को डिजिटल उपकरणों, एप्लिकेशन और पोर्टल्स के उपयोग में दक्ष बनाना है।
पहला प्रशिक्षण सत्र पुलिस लाइन स्थित सीसीटीएनएस लैब में शुरू हुआ है, जो 15 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद अन्य बैचों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, नेटवर्क कनेक्टिविटी, अपराध और गुमशुदगी दर्ज करने की प्रक्रिया, ई-समन, वारंट तामीली, और अपराधियों की डिजिटल पहचान जैसे विषयों पर अभ्यास कराया जा रहा है।
राष्ट्रीय पोर्टल और अपराध रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारी को कैसे सर्च करें, यह भी प्रशिक्षण का हिस्सा है। प्रशिक्षण का निरीक्षण रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा कर रही हैं। वहीं, प्रशिक्षण कार्य में उप निरीक्षक ओम शंकर सिंह, एएसआई अन्नू तिवारी और आरक्षक अनिल मांझी सहयोग कर रहे हैं।