Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में पुलिस ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बैठक की, उन्माद फैलाने वालों को चिह्नित करेंगे
Tikamgarh News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने पुलिस कंट्रोल रुम में गुरुवार की शाम जिले के सभी शासकीय विभाग प्रमुखों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में एसपी ने शासन द्वारा वर्तमान में निर्मित तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए बताए उपायों के बारे में जानकारी दी।
विभिन्न विभागों प्रमुखों से इस स्थिति से निपटने के लिए जो कार्य किए जाने हैं, उसकी जानकारी देकर आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीकमगढ़ को जिले में स्थित सभी शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों की समस्त जानकारी रखने व अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने अवगत कराया।
बैठक में एसपी मंडलोई ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा योजना के तहत 33 बिंदुओं पर जानकारी तैयार कर कार्रवाई संचालित कर दी गई है। जिले में धार्मिक एवं सामरिक दृष्टि से एक ही स्थान कुण्डेश्वर महादेव का मंदिर है। जिसकी सुरक्षा एसडीओपी एवं थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा निरंतर चैक प्वाइंट व पेट्रोलिंग के माध्यम से की जा रही है।
टीकमगढ़ में कोई भी विदेशी नागरिक होना अभी ज्ञात नहीं हुआ है। सूचना संकलन को प्रभावी रूप से सक्रिय कर दिया गया। धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को चिह्नित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है। विस्फोटक पदार्थों की चेकिंग एवं तस्दीक राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।