Movie prime

जर्जर स्वास्थ्य केंद्र से जहरीले जीव, ग्रामीणों में डर का माहौल

 

Burhanpur News: डोईफोड़िया में पंचायत के सामने स्थित 70 साल पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है। यह भवन अब जहरीले जीवों का ठिकाना बन चुका है, जिससे आसपास रहने वाले लोग डर महसूस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस भवन से पांच फीट लंबा सांप निकला था, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हो गए। भीड़ जमा होने पर सांप वापस भवन में घुस गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या रोजमर्रा की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले पांच साल से यह भवन इसी हालत में पड़ा है। इसका बड़ा हिस्सा ढह चुका है और मलबा दो साल से वहीं पड़ा है। आंधी-बारिश में पूरे भवन के ढहने का खतरा बना रहता है। भवन के अंदर घास और झाड़ियां उग आई हैं, जिनमें जहरीले जीव रहते हैं। आसपास रहवासी क्षेत्र होने के कारण लोग हर समय इन जीवों से डरते हैं।

बढ़ती जर्जरता के कारण भवन की चारों दीवारें गिर चुकी हैं और लकड़ी सड़ चुकी है। एक महीने पहले तेज हवा चलने पर भवन से टीन उड़ कर पास के मकान के पास गिरे थे। इसके पास ही नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, जहां रोजाना सैकड़ों मरीज और ग्रामीण आते हैं। पास में स्वास्थ्य विभाग के क्वार्टर भी हैं, जिनमें कर्मचारी परिवार सहित रहते हैं।

भवन के आसपास गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने कई बार मलबा हटाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि इस जर्जर भवन को जल्द से जल्द पूरी तरह हटाया जाना चाहिए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।