Movie prime

पीएम मोदी ने मन की बात में गढ़कुंडार किले का किया जिक्र, लोगों में खुशी

 

Tikamgarh News: निवाड़ी जिले में स्थित ऐतिहासिक गढ़कुंडार किला एक बार फिर चर्चा में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 124वें संस्करण में इस किले का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के किले केवल ईंट-पत्थर की इमारतें नहीं हैं, बल्कि वे संस्कृति और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। पीएम के इस जिक्र के बाद स्थानीय लोगों में गर्व और उत्साह की लहर है।

गढ़कुंडार किला निवाड़ी जिले का प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है, जो अपनी रहस्यमयी बनावट और प्राचीनता के लिए जाना जाता है। इस किले में कुल 5 मंजिलें हैं। तीन ऊपर और दो जमीन के नीचे। नीचे की मंजिलों को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि ये काफी रहस्यमयी मानी जाती हैं। किले की बनावट कुछ ऐसी है कि दूर से यह नजर आता है, लेकिन पास पहुंचने पर ओझल हो जाता है।

इतिहासकारों के अनुसार यह किला लगभग 1100 वर्ष पुराना है और इस पर चंदेल, बुंदेल और खंगार जैसे कई शासकों ने राज किया है। पहले इसे जिनागढ़ महल के नाम से जाना जाता था। किले में सैनिक बैरक, प्रहरी द्वार, जल-संरचना और जरूरी सुविधाओं का प्राचीन ढांचा आज भी मौजूद है।हर साल यहां महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर 27 से 29 दिसंबर तक गढ़कुंडार महोत्सव आयोजित किया जाता है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेला भी लगता है। यह आयोजन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है।