Movie prime

PM Fasal Bima: MP में इस जिले के किसानों की हो गई मौज, पीएम फसल बीमा योजना के तहत जारी हुए 3.34 करोड़ रुपए

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य के खरगोन जिले में किसानों के खातों में पीएम फसल बीमा योजना के तहत 3.34 करोड रुपए की राशि जारी की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के 16,313 किसानों को 3 करोड़ 34 लाख 85 हजार 777 रुपए की क्षतिपूर्ति राशि जारी की जा चुकी है।

बता दें कि खरगोन जिले के किसान इसलिए लंबे समय से पीएम फसल बीमा योजना की राशि जारी करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद अब बीमा कंपनी है दोबारा किसानों के खातों में पीएम फसल बीमा के तहत करोड़ों रुपए की राशि जारी कीगई है। बीमा राशि जारी होने के बाद जिले के किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। 

खरीफ और रबी सीजन की बीमा राशि हुई जारी

कृषि विभाग के डीडीए शिवसिंह राजपूत ने बताया खरीफ सीजन 2024 में 5804 किसानों को 2 करोड़ 2 लाख 47 हजार 246 रुपए दिए। जबकि रबी सीजन 2024 में 3159 किसानों को 38 लाख 30 हजार 387 रुपए का भुगतान किया गया।

वहीं रबी सीजन 2023 में 7350 किसानों को 94 लाख 8 हजार 143 रुपए दिए गए। डीडीए राजपूत ने बताया कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत भी जिले के 8 हितग्राही परिवारों को सहयोग राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने हितग्राहियों को चेक प्रदान किए। इसमें 7 लोगों को 4-4 लाख और 1 को 1 लाख रु. स्वीकृत किए।