Movie prime

 कृपया ध्यान दें! मप्र के रेलवे स्टेशनों पर इतने दिनों तक बंद रहेगी पार्सल सेवा, देखें वरना बढ़ेगी परेशान

 

MP News: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया है और यही वजह है कि जबलपुर सहित कई रेलवे स्टेशन परिवारों से 15 अगस्त तक पार्सल सेवा को बंद किया गया है। जबलपुर सहित कई रेलवे स्टेशन से जाने वाले अनाज किराना जनरल गुड्स और रेडीमेड सामग्री व्यापार पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है।

रेलवे मंडल ने सभी लिज कंटेनरों की जांच करने को भी कहा है।प्रतिबंध लीज पर दिए गए एसएलआर, एजीसी और वीपीएस सहित सभी पर लागू होगा। यात्री अपने साथ तय भार का सामान ले जा सकेंगे।

 रेलवे ने कहा है कि ग्रहण जांच अभियान चलाया जाएगा क्योंकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष जांच अभियान चलाने का आदेश जारी किया गया है। स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को विशेष रूप से बनाया गया है।

तीन ट्रेन रोजाना


जबलपुर से दिल्ली की ओर रोजाना 25 से 30 टन माल एक ट्रेन से जाता है। रोजाना चलने वाली महाकोशल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस और श्रीधाम एक्सप्रेस के लीज कंटेनरों में दिल्ली के लिए माल रवाना किया जाता है।

जबलपुर से मुख्य रूप से अनाज, किराना,जनरल गुड्स, रेडीमेड, स्क्रेप और अन्य सामग्री भेजी जाती है। इस निर्णय से व्यापारियों के साथ यात्री भी लगेज बुक नहीं कर सकेंगे।