Movie prime

मरम्मत के दौरान पाइप लाइन फूटी, घंटाभर बहा पानी

 

Burhanpur News: बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाईवे से राजपुरा मार्ग पर शुक्रवार को सड़क मरम्मत का काम शुरू किया गया। जैसे ही जेसीबी से खुदाई शुरू हुई, जलावर्धन योजना की बड़ी पाइप लाइन फूट गई। जेसीबी का पंजा पाइप से टकराते ही वह दो हिस्सों में टूट गई और तेज धार से पानी बहने लगा। लगभग एक घंटे तक पानी लगातार बहता रहा जिससे सड़क पर पानी जमा हो गया और खुदाई का काम भी रोकना पड़ा।

यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में थी, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। बारिश थमने के बाद मरम्मत शुरू की गई थी ताकि 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेशोत्सव के लिए बड़ी प्रतिमाओं के जुलूस आसानी से निकल सकें। लेकिन पाइप लाइन फूटने से अचानक हालात बिगड़ गए।

पानी सप्लाई चालू होने के कारण सिलमपुरा क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित हुई। बाद में नगर निगम ने पानी की सप्लाई बंद कर पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू कराया। अधिकारियों का कहना है कि देर रात तक सुधार कार्य पूरा कर दिया जाएगा और जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।