Movie prime

सड़कों के बीच खंभे बने खतरा, शिफ्टिंग में लापरवाही से बढ़ा हादसे का खतरा

 

Chhatarpur News: छतरपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण के बाद बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग नहीं की गई है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं और हादसों का खतरा बना हुआ है। पन्ना रोड, लवकुशनगर, महाराजपुर और अन्य इलाकों में खंभे सड़क के बीच खड़े हैं, लेकिन इन्हें हटाने की कोई ठोस पहल नहीं हो रही।

नियम के अनुसार, सड़क चौड़ीकरण के बाद खंभों को हटवाने की जिम्मेदारी नगरीय निकाय की होती है। अधिकारी विद्युत कंपनी को एस्टीमेट भेजते हैं, पर स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया में देरी होने से काम अटक जाता है। कई बार स्वीकृति मिलने के बाद भी शिफ्टिंग का काम नहीं होता, जिससे जनता परेशान है।

छतरपुर के कॉलेज तिराहा और चौबे कॉलोनी में सड़क के बीच खंभे बने हैं। लवकुशनगर में चंदला रोड और मुख्य बाजार में खंभों से रास्ता बाधित है। वहीं महाराजपुर में साप्ताहिक बाजार स्थल पर ट्रांसफॉर्मर भीड़भाड़ वाले इलाके में लगा है, जिससे कई बार जानवरों को करंट लग चुका है और दुकानों में आग लग चुकी है।

सेवानिवृत्त एसडीओ जेपी द्विवेदी के अनुसार, ठेकेदारों को इस काम में मुनाफा कम मिलता है, इसलिए वे इस तरह के काम से बचते हैं। एडीएम मिलिंद नागदेवे ने कहा है कि जहां-जहां काम शुरू नहीं हुआ है, वहां जानकारी लेकर जल्द शिफ्टिंग कराई जाएगी।