जिले में पेयजल पाइपलाइन बंद करने का विरोध, लोग सड़क पर उतरे
Burhanpur News: बुरहानपुर के नागझिरी क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए उतावली नदी की पेयजल लाइन बंद करने के प्रयास का शनिवार को स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। नगर निगम की टीम खुदाई करने के लिए जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची, लेकिन भारी भीड़ जमा होने के कारण कर्मचारियों को काम रोकना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क पर बर्तन लेकर बैठकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि जलावर्धन योजना की पाइपलाइन से आ रहा पानी गंदा और मटमैला है, जिससे उनका दैनिक उपयोग मुश्किल हो गया है। लोग चाहते हैं कि उतावली नदी की पाइपलाइन से मिलने वाला पानी बंद न किया जाए, क्योंकि वही उनके लिए सुरक्षित और उपयोगी है।
नगर निगम की टीम ने पाइपलाइन बंद करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया और कर्मचारियों को काम करने नहीं दिया। इससे निगम को पीछे हटना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से गंदे पानी के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह घटना नागझिरी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी हुई है। इससे पहले बुधवारा में भी निगम की टीम उतावली नदी की लाइन को बंद करने पहुंची थी, लेकिन पार्षदों और लोगों ने विरोध किया।
स्थानीय प्रशासन को अब इस मामले में समाधान निकालना होगा ताकि लोगों को साफ और सुरक्षित पेयजल मिल सके, और निर्माण कार्य भी बिना किसी बाधा के पूरा हो सके।