जंगल में तिरपाल लगाकर मवेशी चरा रहे लोग, वन विभाग बेखबर
Chhatarpur News: तेंदूखेड़ा क्षेत्र के जंगलों में जबलपुर से आए कुछ लोगों ने तिरपाल के तंबू लगाकर सैकड़ों मवेशियों को चरा रहे हैं। यह स्थिति उस समय सामने आई है, जब वन विभाग एक ओर जंगलों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रहा है। वर्षों से जमे कब्जों को हटाकर वहां पौधारोपण की तैयारी हो रही है, लेकिन दूसरी तरफ नए पौधों को मवेशी चट कर रहे हैं।
सहजपुर बीट के आरएफ 207 में दर्जनों लोग जंगल में डेरा जमाए हुए हैं। ये लोग खुलेआम मवेशी चरा रहे हैं और तंबू लगाकर वहीं रह भी रहे हैं। इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब वन विभाग की जानकारी में है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। विभाग की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।वन विभाग के एसडीओ प्रतीक दुबे ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है और वे जांच टीम भेजकर स्थिति का जायजा लेंगे। यदि जंगल में तिरपाल लगाकर मवेशी चरा रहे लोग पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।