Movie prime

जन्माष्टमी पर गोपालजी के लिए मोर आकार और जरीदार पोशाकें आईं बाजार में

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं को नई पोशाक और श्रृंगार से सजाने की तैयारी में हैं। इस बार खासतौर पर मथुरा-वृंदावन से मोर के आकार और जरीदार पोशाकें बाजार में आई हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।

जवाहर चौक पर दुकान चलाने वाले मोंटी सिंधी के अनुसार, 16 अगस्त को जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। गोपालजी के लिए 0 से 6 नंबर तक की पोशाकें उपलब्ध हैं, जो प्रतिमाओं के आकार के अनुसार होती हैं। ये पोशाकें लेस, जरी और मोती से सजी होती हैं और कुछ पर ‘जय श्रीकृष्ण’ का भी लिखा होता है।

साफा, पगड़ी और मुकुट भी सभी आकारों में मिल रहे हैं। छोटे गोपालजी के लिए मोतीदार, साटन और नेट से बनी पगड़ी बाजार में खूब बिक रही है।

पोशाकें 20 रुपए से 300 रुपए तक के दामों में उपलब्ध हैं और इनका सिलाई की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि ये पूरी तरह तैयार होती हैं। साथ ही कानों के कुंडल, हार, मोती और मोरपंख भी खरीदे जा सकते हैं।

छोटे बच्चों के लिए भी जन्माष्टमी ड्रेस और सजावटी सामान जैसे मुकुट, बांसुरी, गमछा, माला, पट्टी और माखन की मटकी उपलब्ध हैं। बच्चों को श्रीकृष्ण के रूप में तैयार करने के लिए ये सेट बेहतरीन विकल्प हैं। इसके अलावा ‘श्रीकृष्ण’ नाम से अंकित परदनी और कुर्ता भी बाजार में हैं, जिनकी कीमत 100 से 500 रुपए तक है।