Movie prime

छतरपुर जिला अस्पताल में मरीज फटे गद्दों पर इलाज को मजबूर, न चादर मिल रही न कंबल

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिला अस्पताल के कई वार्डों में मरीजों को बुनियादी सुविधाएं भी ठीक से नहीं मिल रही हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज फटे गद्दों पर इलाज करा रहे हैं। न तो पलंग पर बिछाने के लिए चादर दी जा रही है और न ही ओढ़ने के लिए कंबल। इस वजह से मरीजों को घर से ही चादर और कंबल लाकर रहना पड़ रहा है।

अस्पताल के मेल वार्ड, ट्रॉमा, बच्चा वार्ड, महिला वार्ड, बर्न यूनिट, आईसीयू और प्रसूति वार्ड सहित कई जगहों पर यही हाल है। वार्ड इंचार्ज और स्टाफ की लापरवाही से मरीजों को बुनियादी सुविधा भी नहीं मिल रही। मरीजों ने बताया कि स्टाफ से चादर मांगने पर जवाब मिला कि "घर से लाओ, हम रोज-रोज नहीं दे सकते।"

तीसरी मंजिल के पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज के परिजन ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज को बेड तो मिला, लेकिन गद्दा फटा हुआ है। स्टाफ से चादर मांगी तो उन्होंने मना कर दिया।

वहीं चौथी मंजिल पर पुरुष मेडिकल वार्ड में मरीज को बेड न मिलने पर जमीन पर लिटा दिया गया। वहां भी फटा गद्दा दिया गया लेकिन चादर और कंबल नहीं मिले।अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हाल ही में 150 चादरें समाजसेवियों ने दान दी थीं, जिन्हें बांट दिया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग को 700 चादरों की डिमांड भेजी गई है, जैसे ही चादरें आएंगी, सभी वार्डों में बांटी जाएंगी।