Tikamgarh News: मुसाफिर जान को जोखिम में डालके 16 साल पुरानी बसों में कर रहे सफ़र
Tikamgarh News: बिना फिटनेस, बिना टैक्स, 16-17 साल पुरानी बसें सड़कों पर फरटि भर रही हैं, जो परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान पर सवाल उठा रही हैं। इसके साथ ही मुसाफिरों के लिए जान का जोखिम बढ़ा रही हैं। हद तो यह है कि जांच में पकड़ी 18 साल पुरानी जिस बस की आरटीओ ने फिटनेस निरस्त कर दी थी, वह भी नहीं रोकी गई है। बस मालिक 18 साल पुरानी बस की फिटनेस आरटीओ द्वारा जारी कर देना बता रहे हैं। जबकि आरटीओ ने बस को फिटनेस दिए जाने से साफ इनकार किया है। पोर्टल पर भी फिटनेस एक्सपायर प्रदर्शित हो रही है। उल्लेखनीय है कि यह बसें 5 से 6 थाना क्षेत्रों से गुजर रही हैं, फिर भी पुलिस की चैकिंग में पकड़ी नहीं जा रही हैं, यह भी जांच का विषय है।
भोपाल में हादसे के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेशभर के जिलों में बसों की जांच करने अभियान चलाया गया लेकिन जमीनी सच्चाई परिवहन और पुलिस विभाग की चैकिंग पर सवाल खड़े कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ से जेवर के बीच दिगौड़ा, लिधौरा, चंदेरा होकर चलाई जा रही बस क्रमांक एमपी 36 पी 0175 की फिटनेस नहीं है। फिटनेस एक्सपायर होने के साथ ही बस का टैक्स भी जमा नहीं है। 31 मई 2025 को टैक्स की वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद बेरोक-टोक बस से यात्री परिवहन किया जा रहा है।
टीकमगढ़ से महेवा चलाई जा रही बस क्रमांक एमपी 36 पी 0155 की भी फिटनेस नहीं है। 21 जुलाई 2024 तक ही बस की फिटनेस वैलिड थी। 30 सितंबर 2024 के बाद टैक्स भी जमा नहीं किया। परमिट भी 3 अक्टूबर 2024 तक ही वैध था। बस 15 साल 10 माह पुरानी होने के कारण नियमानुसार यात्री परिवहन भी नहीं कर सकती है। टीकमगढ़ से नुना चलाई जा रही बस क्रमांक एमपी 36 पी 0140 की फिटनेस एक्सपायर हो चुकी है। टैक्स भीजमा नहीं है। परमिट भी 4 दिसंबर 2024 तक वैध था। इतना ही नहीं, बस भी 16 साल 11 माह पुरानी हो गई है।
इसके बावजूद इन पर पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शहर के बस स्टैंड पर 22 मई को आरटीओ मनोज कुमार ने अभियान चलाकर चैकिंग की थी। इसमें 18 साल 4 माह पुरानी यात्री परिवहन में चलाई जा रही बस क्रमांक सीजी 04 जेए 0563 पकड़ी थी। बस की फिटनेस निरस्त कर संचालन पर रोक लगा दी थी। आरटीओ की रोक के बावजूद प्रतिदिन बस टीकमगढ़ से चंदेरा के बीच चलाई जा रही है।
आरटीओ ने कमियां दूर करने बनाई सूची, ऑपरेटर ने कहा- फिटनेस हो गई
18 साल पुरानी बस के मालिक का कहना है कि आरटीओ ने फिटनेस जारी कर दी है, जिसके आधार पर बस चलाई जा रही है। जबकि परिवहन विभाग के पोर्टल पर बस की फिटनेस एक्सपायर प्रदर्शित हो रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार फिटनेस के लिए बस 4 जून को परिवहन कार्यालय लाई गई थी, लेकिन आरटीओ ने इसमें कमियों की सूची बनाकर दुरुस्त कराने के लिए बस ऑपरेटर को दी थी। जिसमें बस के फर्श की मरम्मत, इंडिकेटर न जलना, हॉर्न भी प्रेशर वाला लगा था, वाइपर ठीक से नहीं चलना, अग्निशमन पर कोई तिथि न होना, बस चालक की विंडो सही नहीं होना आदि कमियों को दूर करने लिस्ट बनाकर दी थी।
बसों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी
जो भी बस बिना फिटनेस और बिना टैक्स चलाई जा रही है, उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 18 साल पुरानी बस कार्यालय लाई गई थी, बस ऑपरेटर को स्पष्ट कहा है कि यह कमियां दूर होने के बाद जो फिटनेस जारी की जाएगी, उस पर केवल पार्टी-बारात में बस चलाई जा सकेगी। 15 साल से अधिक पुरानी होने के कारण यात्री परिवहन में इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं। - मनोज कुमार, प्रभारी आरटीओ, टीकमगढ़