Movie prime

पारदी बदमाशों ने घर में किया उत्पात, परिवार ने समझौते का विकल्प चुना

 

Guna News: गुना जिले के विनायकखेड़ी शिव कॉलोनी में एक परिवार के साथ पारदी समुदाय के कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की। परिवार ने तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पहले मेडिकल जांच कराने को कहा। मेडिकल करवाए बिना ही परिवार वापस लौट गया और एफआईआर कराने से बचा।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले लकी पारदी शराब पीकर सड़क पर निकला था, जहां परिवार के कुत्ते ने भौंक दिया। इससे नाराज होकर वह गाली गलौच करने लगा। इसके बाद उसके साथी व रामसिंह पारदी घर आए और मारपीट शुरू कर दी। लठ्ठ और गैंती से हमला किया गया।

परिवार ने पुलिस से कहा कि वे दुश्मनी नहीं चाहते और मामला समझौते के जरिए हल हो। पुलिस ने सभी को मेडिकल जांच के लिए भेजा, लेकिन परिवार ने इसे अनदेखा किया और सीधे घर लौट गया। परिवार ने यह भी चिंता जताई कि उनके घर का उद्घाटन कुछ दिन बाद होना है, ऐसे में वही लोग फिर उत्पात कर सकते हैं। पुलिस फिलहाल मामले की निगरानी कर रही है और आगे की कार्रवाई समझौते के अनुसार तय होगी।