ओवरलोड रिक्शा हाइटगेज में फंसा, बड़ा हादसा टला
Tikamgarh News: टीकमगढ़ शहर में ओवरलोड ई-रिक्शा और टैक्सियों का चलन आम हो गया है। गुरुवार को बतख चौराहे के पास बंडा नाले पर ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला। यहां लोहे की सरिया से भरा रिक्शा ऊपर पानी की बड़ी टंकी बांधकर निकाला जा रहा था। लेकिन टंकी का ऊपरी हिस्सा हाइटगेज से टकरा गया और वाहन बीच सड़क पर अटक गया।
गनीमत यह रही कि घटना के समय रिक्शे में कोई सवारियां नहीं थीं, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। टंकी के फंसने से रिक्शा अचानक झटके से रुक गया और पीछे से आने वाले वाहनों को भी रुकना पड़ा। इससे कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के कई मार्गों पर इस तरह ओवरलोडिंग खुलेआम हो रही है। सामान से भरे वाहन न केवल यातायात को प्रभावित करते हैं, बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा बने रहते हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद प्रभावी कार्रवाई न होने से चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई की जाए और प्रमुख मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं टाली जा सकें।