Movie prime

क्षमता से अधिक सवारी, बसों के पीछे लटककर यात्रियों का खतरा

 

Chhatarpur News: भगवां के घुवारा से छत्तरपुर जाने वाली बसों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जा रही हैं। हर बस में अधिकतम 70 यात्रियों के लिए जगह होती है, लेकिन 90 से 100 लोग सफर करते हैं। इससे सुरक्षा को खतरा बना रहता है। कई बार लोग बस के पीछे और बाहर भी लटककर यात्रा करते देखे गए हैं।

मिश्रा बस सर्विस की एक बस में शुक्रवार को अधिक सवारी थी। स्थानीय निवासी हरिकिशन आसाटी ने बताया कि पुलिस की चेकिंग के बावजूद ओवरलोड बसें बिना रोकटोक चलती हैं और बस संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। रामटौरिया से छत्तरपुर जा रही एक बस से एक युवक गिर गया, जो गम्भीर रूप से घायल हुआ।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस मालिकों और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच मिलीभगत के कारण कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। भगवां थाना प्रभारी कृपाल माकों ने कहा कि जल्द ही बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।