Movie prime

MP के इस जिले में होगा ओवरब्रिज का निर्माण, लोगों को मिलेगी राहत

 

MP News: बघाना रेलवे फाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर लंबे समय से चली आ रही प्रतीक्षा अब समाप्ति की ओर है। ड्राइंग-डिज़ाइन में बदलाव के बाद शनिवार को रेलवे और सेतु निगम के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया। इसका उद्देश्य निर्माण प्रक्रिया को गति देना और प्रभावित क्षेत्रों के लिए बेहतर विकल्प तय करना था।

निरीक्षण के दौरान ब्रिज की लंबाई कम करने और रेलवे कॉलोनी की तरफ उतरने वाली भुजा के स्थान में बदलाव पर चर्चा हुई। सालों बाद बघाना क्षेत्र के 35 हजार से अधिक रहवासियों के लिए यह बड़ी राहत होगी कि बारिश समाप्त होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

निरीक्षण में हुई अहम चर्चा

संयुक्त निरीक्षण में रेलवे और सेतु निगम के इंजीनियरों ने रेलवे फाटक और रेलवे की भूमि पर होने वाले कार्यों का बारीकी से अध्ययन किया। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में बदलावों पर सहमति बनी। तैयार किया गया संयुक्त ड्राफ्ट उसी दिन रतलाम मंडल कार्यालय भेजा गया और उसकी प्रति सेतु निगम के वरिष्ठालय को भी भेजी गई।

ब्रिज की लंबाई हुई आधी

पहली योजना के अनुसार, बघाना–सादड़ी मार्ग पर स्कूल परिसर से लगभग 205 मीटर लंबे ब्रिज का निर्माण होना था, जो गोयल ठेकेदार-दाल मिल परिसर कॉर्नर तक पहुंचता। लेकिन अब इसे छोटा करके बालाजी मंदिर (बालाजी धाम कॉलोनी) प्रवेश मार्ग के कॉर्नर पर समाप्त किया जाएगा। इससे आगे के रहवासियों को भी राहत मिलेगी और उनका मार्ग बाधित नहीं होगा।

कॉलोनी की सुविधा को प्राथमिकता

शुरुआती प्लानिंग के अनुसार ब्रिज की एक भुजा जीआरपी थाना परिसर के सामने से उतारी जानी थी, जिससे प्लेटफॉर्म-4 पर भारी वाहनों की आवाजाही आसान हो सके। लेकिन इस विकल्प से कॉलोनी का मार्ग प्रभावित होता और भविष्य में टिकट घर, पार्किंग क्षेत्र जैसी प्रस्तावित सुविधाओं पर असर पड़ता। साथ ही नई बड़ी सादड़ी-नीमच रेलवे लाइन शुरू होने के बाद यात्री दबाव भी बढ़ना तय है।

इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, अब सुझाव दिया गया है कि ब्रिज की भुजा जीआरपी थाना परिसर के पीछे कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर उतारी जाए। यह मार्ग चौड़ा है और रेलवे क्वार्टर के आगे पर्याप्त खुली जगह उपलब्ध है। इससे रेलवे रैक पॉइंट पर लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले वाहनों के साथ-साथ कॉलोनी निवासियों को भी सुगम मार्ग मिलेगा।