सिलानगर में 500 से अधिक गोवंश श्मशान घाट में कैद, ग्रामीणों ने उठाई आवाज
Shivpuri News: सिलानगर ग्राम पंचायत में 500 से अधिक आवारा गोवंश को श्मशान घाट में कैद कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ये गायें उनकी फसलें नष्ट कर रही थीं और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। गोशाला की कमी के कारण ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि केवल वोट मांगने आते हैं, लेकिन फसलों और गोमाता की सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई नहीं करते। एक सप्ताह से अधिक समय तक इन गायों को बिना पर्याप्त भोजन और पानी के श्मशान घाट में रखा गया है। यह स्थिति न केवल पशुओं के प्रति क्रूरता है बल्कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के खिलाफ भी है।
स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता ने ग्रामीणों को मजबूर कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने यह भी कहा कि क्षेत्र के विधायक और सांसद वर्षों से आवारा मवेशियों की समस्या अनदेखी कर रहे हैं और सरकारी गोशाला योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं।
जनपद सीईओ करैरा हेमंत सूत्रकार ने बताया कि गोवंश को मुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी और उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी बढ़ा दी है और ग्रामीणों की मांग है कि जल्द ही इस मामले में हस्तक्षेप कर गोमाता को सुरक्षित रखा जाए।