स्कूलों के पास खुले ट्रांसफॉर्मर और झूलते तार, हादसे का बना खतरा
Chhatarpur News: सागर रोड पर स्थित छिरावल और हिम्मतपुरा गांव के प्राथमिक स्कूलों के पास खुले पड़े ट्रांसफॉर्मर और बिजली के तार खतरे को न्योता दे रहे हैं। कई जगह ट्रांसफॉर्मर और डीपी पूरी तरह से खरपतवार से घिरे हुए हैं, जिससे करंट फैलने और हादसों की आशंका बढ़ गई है। बारिश के मौसम में यह स्थिति और ज्यादा खतरनाक हो जाती है।
कुछ स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर से तेल भी रिस रहा है, जिससे आए दिन शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रही हैं। डीपी की ऊंचाई बहुत कम होने की वजह से वहां मवेशियों के करंट की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस बारे में बताया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हिम्मतपुरा के स्कूल के पास ग्रामीणों ने खुद बांस और लकड़ी की बल्लियों से बिजली के तार लटकाए हुए हैं, क्योंकि वहां केबल और खंभों की कमी है। इससे राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा बढ़ गया है। इन तारों में कभी भी शॉर्ट सर्किट हो सकता है या वे टूटकर गिर सकते हैं।हर साल बिजली कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए खर्च करती है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर स्थिति जस की तस है। बच्चों के स्कूल के आसपास ऐसी लापरवाही बड़ा हादसा करा सकती है।