Banswara News: बस 36 किमी हाइवे बना 24 के टेंडर अभी तक नहीं हुए! जुलाई से पूरे 60 किमी का टोल वसूलेगा
Banswara News: नेशनल हाइवे-927 ए पर सागवाड़ा से बांसवाड़ा तक 60 किलोमीटर तक नई सड़क दो फेज में बनानी है। इसमें सागवाड़ा से वजवाना तक 36 किलोमीटर सड़क बन चुकी है, लेकिन वजवाना से बांसवाड़ा तक 24 किलोमीटर सड़क के अभी टेंडर ही नहीं हुए और एनएचएआई पुरानी टूटी सड़क पर ही जुलाई से टोल वसूली शुरू करने वाला है।
इसके लिए कूपड़ा ओवरब्रिज से आगे शिवपुरा गांव में टोल बूथ भी बना दिया है। टोल शुरू करने के लिए एनएच पीडब्ल्यूडी राजस्थान की बांसवाड़ा इकाई ने टोल बूथ बनाकर नोटिफिकेशन जारी कराने के बाद एनएचएआई (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) को इसे हैंडओवर करने के लिए पत्र भेजा है।
24 किलोमीटर सड़क की लागत 43 करोड़ रुपए आएगी। टेंडर के बाद हाइवे बनने में न्यूनतम एक साल लगेगा। नियम कहते हैं कि जब तक सड़क पूरी नहीं बन जाती, वसूली नहीं कर सकते हैं। हर 60 किमी में टोल लेने का नियम है। कार से वन टाइम 60 व भारी वाहनों से 300 रुपए वसूले जाएंगे।
10-10 मीटर टू लेन सड़क और ब्लैक स्पॉट खत्म होना बाकी है
वजवाना से बांसवाड़ा 24 किलोमीटर नई सड़क में 10-10 मीटर चौड़ी डबल रोड बनानी है। तलवाड़ा में हाइवे के दोनों छोर पर 600 और 1400 मीटर (2 किलोमीटर) के टुकड़ों को भी चौड़ा कर डबल रोड करना है। कूपड़ा ओवरब्रिज के ब्लैक स्पॉट खत्म करने, ओवरब्रिज के ऊपर और दोनों ओर खंभे लगाकर एलईडी मास्ट लगाने और नीचे जंक्शन की सड़क को भी सही कर लाइटिंग करना भी इस पैकेज में शामिल है।
है शिवपुरा पर टोल बूथ चालू करने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पीडी उदयपुर ने इसे एनएचएआई को हैंडओवर करने के लिए पत्र भेज दिया है। एनएचएआई इसका निरीक्षण कर हैंडओवर करेगी। एक दो माह में टोल शुल्क शुरू हो सकता है। सागवाड़ा से वजवाना के बीच 36 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से बन चुकी है। वजवाना से बांसवाड़ा 24 किलोमीटर की सड़क को भी बनाने के टेंडर लग गया है, इसलिए टोल लेंगे। - वीरेंद्र शाह, एक्सईएन, एनएच प्रोजेक्ट, बांसवाड़ा