Movie prime
बोर्ड परीक्षा तैयारी के लिए आज से शुरू होगी ऑनलाइन क्लास ,10वीं व 12वीं के बच्चों को विशेषज्ञ देंगे मार्गदर्शन
 

10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में अब तीन महीने ही बचे हैं। इन परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र हल करने में विद्यार्थियों को दिक्कत ना आए इसके लिए शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन अध्यापन भी कराएगा।

सोमवार से यह क्लासें शुरू होंगी। इसमें विषय विशेषज्ञ बच्चों को पढ़ाएंगे और उन्हें कठिन प्रश्नों का हल सरल तरीके से करना सिखाएंगे।

इस सत्र की विशेषता यह रहेगी कि एक ही लिंक से पहले कक्षा 12वीं के विषय का अध्यापन ऑनलाइन कराया जाएगा। इसके बाद दसवीं के विद्यार्थियों को अध्यापन कराया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में एलईडी या प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन क्लास अध्यापन कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इससे बच्चों को इन कक्षाओं का लाभ मिल सकेगा।

ऑनलाइन क्लास का यह 5वां साल, 2021 में हुई थी शुरुआत

ऑनलाइन क्लास का यह पांचवां साल है। इसकी शुरुआत शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021 से शुरू की थी। क्लास में जिले के विषय विशेषज्ञ इंटरेक्टिव पैनल पर आधुनिक तकनीक से ऑनलाइन
अध्यापन करवाएंगे। कक्षा 12वीं की - क्लास दोपहर 2.45 से 3.45 बजे के बीच होगी। वहीं दसवीं की क्लास दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी और शाम 4.15 बजे तक चलेगी। हर दिन की वेबेक्स लिंक प्रतिदिन शिक्षा विभाग ग्रुप में शेयर की जाएगी। ऑनलाइन क्लासेस के सफल संचालन के लिए समन्वयक धौंसवास स्थित हायर सेकंडरी स्कूल के उच्च माध्यमिक शिक्षक राजीव पंडित तकनीकी समन्वयक मुकेश ठन्ना, सहायक जया जैन रमसा को जिम्मेदारी सौंपी है।

विषय विशेषज्ञ पढ़ाएंगे

डीईओ अनिता सागर ने बताया जिले में शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय ऑनलाइन क्लासेस प्रारंभ की जा रही है।

बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर से ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जा रही है। प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अपनी संस्था में ऑनलाइन क्लास अध्यापन दिखाने की व्यवस्था करे एवं बच्चों तक विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन का लाभ पहुंचाएं।