Guna News: पांच विकासखंड में 52 जनशिक्षा केंद्रों के एक-एक स्कूल को बनाएंगे निपुण शाला
Guna News: निपुण भारत अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन अंकुर कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जिले में निपुण प्रोफेशनल की नियुक्ति की गई थी। जून 2023 से अप्रैल 2025 तक एफएलएन शिक्षण कार्यक्रम के कार्यों का प्रदर्शन करने हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से नियुक्त जिला मिशन अंकुर प्रभारी (निपुण प्रोफेशनल) रचिता पंत एवं राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की मिशन अंकुर पर्यवेक्षक साक्षी कुमरे द्वारा विगत दो वर्षों में जिले में मिशन अंकुर कार्यक्रम/एफएलएन कार्यक्रम का प्रदर्शन जिला पंचायत गुना के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे ने की।
मिशन अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 2023 से 2025 तक 19 डीपीएमयू तथा 195 बीपीएमयू बैठकों का संचालन किया गया। जिसमें जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं के कक्षा 1 व 2 के छात्र-छात्राओ को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या में निपुण बनाने हेतु कार्य किए गए। जिले के 5 विकासखंड में 52 जनशिक्षा केंद्रों की एक एक शाला को निपुण शाला बनाने का लक्ष्य किया गया, जिसे सभी जनशिक्षा केंद्रों द्वारा इस सत्र में पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। सीईओ अभिषेक दुबे द्वारा जिले को आगामी सत्र के लिए लक्ष्य दिया गया कि आप अपने जिले के समस्त प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालयों में विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को चिन्हित करने के लिये एक विशेष अभियान चलाएं।
जिससे समस्त विद्यालयों के ऐसे छात्रों की पहचान की जा सके जिन्हें कुछ विशेष आवश्यकता की जरूरत हैं ताकि उन्हें वो सुविधाएं उपलब्ध कराने में आसानी हो। साथ ही उन्होंने बताया की आप विद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए विशेष प्रकार की प्रतियोगिताएं और प्रतिस्पर्धी गतिविधियां विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित करें। साथ ही अपने जिले के ऐसी शालाओं का चयन करें जो जिले/विकासखण्ड में अपना विशेष स्थान बनाते हों। जिससे शिक्षकों में मोटिवेशन की प्रवृत्ति का विकास हो।