Movie prime

विश्व नदी दिवस पर एनसीसी कैडेट्स और नगर पालिका ने जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया

 

Badwani News: विश्व नदी दिवस से एक दिन पहले, वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने परिसर में स्थित कुएं और आसपास की सफाई की। इस अवसर पर कैडेट्स ने जलसंरक्षण के महत्व को उजागर करने वाले पोस्टर भी बनाए। पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने संदेश दिया कि यदि आज हम जल धरोहरों की रक्षा नहीं करेंगे, तो आने वाले समय में शुद्ध जल मिलना लगभग असंभव हो जाएगा।

एनसीसी 9 एमपी बटालियन, इंदौर के निर्देशों के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कैडेट्स ने कॉलेज परिसर के कुएं और आसपास की घास व गंदगी को हटाया। इस गतिविधि के दौरान प्राचार्य और एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे। कैडेट्स ने नदियों, तालाबों और कुओं को स्वच्छ और संरक्षित रखने का संदेश समाज तक पहुँचाने का प्रयास किया।

इसी दिन, सेंधवा नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर के राजराजेश्वर मंदिर परिसर स्थित जलाशय के पास स्वच्छता अभियान चलाया। नगर पालिका ने परिसर में जमा कचरे और गंदगी की सफाई कर लोगों को वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। आमजन से अपील की गई कि वे धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखें और स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग दें।

इन दोनों कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और नागरिकों को जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। यह पहल न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और शुद्ध जल सुनिश्चित करने में भी सहायक साबित होगी।