मध्य प्रदेश के इस हाइवे पर हफ्ते में 5 दिन 30% और शनिवार और रविवार को निजी वाहनों का टोल टैक्स नहीं लगेगा
सिंहस्थ-2028 के लिए निर्माणाधीन इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन प्रोजेक्ट ( Indore Ujjain sixlen project )में हो रही समस्याओं को देखते हुए राज्य शासन टोल राशि में राहत दे सकता है। 46 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट(project) से वाहन चालक परेशानी में हैं। इसके मद्देनजर इंदौर प्रशासन ने (MPRDC) को प्रस्ताव भेजा है,
जिसके अनुसार सिक्सलेन प्रोजेक्ट (वर्ष 2027 तक) पूरा होने तक सोमवार से शुक्रवार तक टोल राशि में 70% की कटौती की जाएगी। शनिवार और रविवार को निजी वाहनों से टोल टैक्स(TOLL TAX) नहीं लिया जाएगा, जबकि कमर्शियल(COMMERCIAL) और हेवी वाहनों पर यह लागू रहेगा। इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय मुख्य सचिव की कमेटी करेगी। इंदौर कलेक्टर(INDORE COLLECTOR) व उज्जैन मेला अधिकारी आशीष सिंह ने पुष्टि की कि एमपीआरडीसी(MPRDC) के एमडी भरत यादव को यह प्रस्ताव भेजा गया है।
प्रस्ताव मंजूर तो 35 रु. की जगह 10.5 रु. ही लगेंगे
इंदौर से उज्जैन के बीच बारोली टोल और निनोरा में अभी कारों से 35-35 रुपए टोल लिया जाता है।
अब प्रस्ताव है कि सोमवार से शुक्रवार तक यह 70% कम किया जाए यानी साढ़े 10 रुपए ही एक ओर के लगेंगे।
इसी तरह, यदि प्रस्ताव मंजूर होता है तो शनिवार-रविवार को निजी वाहनों पर टैक्स नहीं लगेगा।
टोल की लेन को भी वर्गीकृत किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या न हो।