Movie prime

शिक्षक दिवस पर CM मोहन यादव ने मप्र के शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, डेढ़ लाख शिक्षकों की बढ़ेगी सैलरी

 

MP Teachers Salary Hike: प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक शिक्षकों के लिए इस शिक्षक दिवस पर बड़ी खुशखबरी मिली है।  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लंबे समय से अटके चौथे समय मान वेतनमान का इंतजार खत्म कर दिया है। जल्दी शिक्षकों की सैलरी में 7000 तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका वादा किया था लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते यह मामला अटका रह गया। अब नई सरकार ने प्रस्ताव को फिर से आगे बढ़ाया है। स्कूल शिक्षा विभाग से वित्त विभाग को इसकी मंजूरी मिल गई है और इसका फाइल भी सचिव कार्यालय तक पहुंच गया है।


सीएम ने शिक्षक सम्मान समारोह में किया एलान

 मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस ऐलान से इंदौर के शिक्षकों में बड़ी खुशी देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री ने इंदौर में शिक्षक दिवस पर आयोजित एक शिक्षक सम्मान समारोह में इसका ऐलान किया गया।


मुख्यमंत्री ने एक्स पर भी पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, उच्च शिक्षक तथा नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री के फैसले से लगभग डेढ़ लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

 सूत्रों की माने तो अगली बैठक में इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आएगी। इससे सरकार के ऊपर 117 करोड रुपए का बोझ आ सकता है।

यहां जानें किस शिक्षक को कितना फायदा?


प्राथमिक शिक्षक- 3,000 रुपए तक

माध्यमिक शिक्षक- 3,000-4,500

सहायक शिक्षक- 4,000-5,000

उच्च श्रेणी शिक्षक- 5,000-7,000

प्रधानाध्यापक- 6,000-7,000

इन्हें होगा सबसे ज्यादा फायदा


सबसे ज्यादा लाभ इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन के शिक्षकों को होगा। इंदौर के 15,000, भोपाल के 12,000 और ग्वालियर के 10,000 से ज्यादा शिक्षक इस दायरे में आते हैं। मुख्यमंत्री के इस फैसले से लोगों को बेहद लाभ मिलने वाला है और शिक्षकों में खुशी भी देखने को मिल रही है।