Movie prime

सावन सोमवार पर महिलाओं ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर किया रुद्राभिषेक और हवन

 

Chhatarpur News: सावन के पावन महीने में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व होता है। इसी क्रम में अटारन गांव के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार को धार्मिक आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को अखंड रामायण पाठ से हुई। मंदिर परिसर में पूरे दिन रामायण की चौपाइयों का पाठ होता रहा।

इसके बाद सोमवार को महिलाएं मंदिर पहुंचीं और पार्थिव शिवलिंग निर्माण की तैयारी शुरू की। पार्थिव शिवलिंग नदी की मिट्टी, गाय के गोबर, दूध, चंदन और पुष्प मिलाकर बनाया गया। महिलाओं ने श्रद्धा और नियम के साथ शिवलिंग का निर्माण किया। इसके बाद रामायण की चौपाइयों के साथ रुद्राभिषेक किया गया।

पूजन और हवन के उपरांत आरती की गई। आयोजन के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। हर कोई "भोलेनाथ की जय" के जयघोष में डूबा रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने अपने-अपने सिर पर कोपरा रखा और भजन-कीर्तन करते हुए शिवलिंग को पास की नदी में विसर्जित किया।

विसर्जन के बाद मंदिर परिसर में कन्या भोज और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बताया कि सावन में पार्थिव शिवलिंग की पूजा से धन, स्वास्थ्य और संतान की प्राप्ति होती है। यह आयोजन बीते 17 सालों से सावन के हर सोमवार को किया जा रहा है।