आज नवरात्री के पहले दिन मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी मूसलधार बारिश, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
Sep 22, 2025, 07:30 IST
MP Weather News: मध्य प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हुआ है जिसकी वजह से राज्य में झमाझम बारिश हो रही है। नवरात्रि में भी राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस नवरात्रि मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
आज सोमवार को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की मान्य तो आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने वाली है। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, इंदौर और उज्जैन संभागों में आज भारी बारिश की आशंका का मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है।
अंडमान से उठे चक्रवात का असर
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अंडमान क्षेत्र में और मान्यवर के ऊपरी भाग में एक नया चक्रवात बना हुआ है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार और यूपी में बारिश हो रही है। यह सिस्टम तेजी से मध्य प्रदेश के तरफ बढ़ रहा है जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि नवरात्रि में मध्य प्रदेश में तूफानी बारिश जारी रहेगी।
इन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने जिन जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है, उनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हो सकती है।
आज नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश में झूम कर बादल बरसने वाले है। कई जिलों में झूम कर बादल बरसे के साथ ही तूफानी हवाएं भी चलेगी। बारिश होने के साथ-साथ तेज हवा भी चलेगी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राज्य में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। हालांकि सितंबर के मध्य तक मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई होना तय है।