Movie prime

कीचड़ में फंसे अफसरों के वाहन, कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर को घेरा

 

Chhatarpur News: "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत नौगांव रोड पर ढाई एकड़ जमीन में नगर वन तैयार किया गया है। बुधवार को यहां पौधरोपण कार्यक्रम हुआ, जिसमें कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया, सीएमओ माधुरी शर्मा, एसडीएम लवकुशनगर राकेश शुक्ला और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर आम, अमरूद, नींबू, जामुन और कटहल जैसे फलदार पौधे लगाए।

कार्यक्रम के बाद जब सभी लौट रहे थे, तब खराब सड़क के कारण अफसरों के वाहन कीचड़ में फंस गए। सीएमओ माधुरी शर्मा का वाहन मुख्य रास्ते के कीचड़ में फंसा, जिसे निकाल लिया गया। वहीं एसपी अगम जैन का वाहन सड़क किनारे फंस गया और उसे निकाला नहीं जा सका। इसके बाद एसपी और अन्य अधिकारी कलेक्टर के वाहन में बैठकर लौटे।

इस घटना के बाद कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंच गए और कलेक्टर का वाहन रोक लिया। लोगों ने बताया कि यह रोड लंबे समय से खराब है, कई बार शिकायत के बावजूद अब तक मरम्मत नहीं हुई। लोगों ने कलेक्टर से जल्द रोड सुधार की मांग की।

वहीं पार्षद आस्था अरविंद गोस्वामी ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि वार्ड नंबर 1 शहर का सबसे बड़ा वार्ड है, लेकिन सीएमओ की लापरवाही के कारण यहां कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। पौधरोपण से ठीक पहले थोड़ी बहुत मुरम डलवाई गई थी, लेकिन वह नाकाफी रही।