कम प्रगति पर अफसरों को फटकार, चार तहसील अधिकारियों पर पेनाल्टी
Chhatarpur News: जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने विभिन्न विभागों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। जनपद सीईओ छतरपुर, लक्कुशनगर, नौगांव, राजनगर और नगर परिषद महाराजपुर, छतरपुर एवं हरपालपुर के सीएमओ की धीमी कार्यप्रगति पर उन्होंने नाराजगी जताई और ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने को कहा।
जल जीवन मिशन के तहत चल रही उच्च स्तरीय टंकियों और अन्य परियोजनाओं की धीमी रफ्तार पर भी महाप्रबंधक को कार्य में सुधार के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को निर्देशित किया कि 15 अगस्त तक गोशालाएं और गोठान तैयार कर आवारा पशुओं को वहां शिफ्ट कराया जाए।
बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर सभी प्रभावितों के मकान, पशु और जनहानि के प्रकरण जल्द तैयार कर मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि यह वितरण सिंगल क्लिक प्रणाली से होगा। इसके अलावा खराब सड़कों की मरम्मत और जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों को जल्द गिराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में नौगांव सीएमओ को शो-कॉज नोटिस और उद्यानिकी अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। लोक सेवा गारंटी समयसीमा से बाहर जाने पर तहसीलदार छतरपुर (ईशानगर) पर ₹1000 और नायब तहसीलदार भगवां, महेबा, सरबई पर ₹500-₹500 की पेनाल्टी लगाई गई। पेड़ काटने की शिकायत का जवाब न देने पर नौगांव सीएमओ को नोटिस दिया गया है।