Movie prime

वन भूमि पर कब्जा: हरे पेड़ों की कटाई, खेत बनाकर बोई गई फसल

 

Guna News: एक ओर विभाग अतिक्रमण हटाने की बात करता है, वहीं दूसरी ओर वन भूमि पर लगातार कब्जा और पेड़ों की कटाई जारी है। फतेहगढ़ क्षेत्र के कलोरा बीट में पिछले कुछ महीनों से बड़े पैमाने पर हरियाली उजाड़कर खेत तैयार किए जा रहे हैं। बताया गया है कि करीब 27 हेक्टेयर जमीन पर मक्का और उड़द जैसी फसलें बोई गई हैं। तारफेंसिंग और पत्थर की दीवारें खड़ी कर कब्जा पक्का कर लिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हरे-भरे पेड़ काटकर और झाड़ियां साफ कर मैदानी क्षेत्र तैयार किया जा रहा है। जगह-जगह कटे पेड़ों के ठूंठ दिखाई देते हैं। विभाग लाखों रुपये प्लांटेशन पर खर्च करता है, लेकिन मौजूदा जंगल और लगाए गए पौधों को बचाने में नाकाम साबित हो रहा है।

पन्हेटी क्षेत्र में भी अतिक्रमण

कलोरा के साथ ही पन्हेटी के जंगलों में लगभग 3 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। यहां बड़े पैमाने पर पेड़ काटे गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्लांटेशन क्षेत्र से तो तारफेंसिंग तक चोरी हो चुकी है। लोगों का आरोप है कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधियां विभाग की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हैं।

पूर्व में भी हो चुके मामले

इससे पहले भी बमोरी और फतेहगढ़ के जंगलों में भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे और जुताई के मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों का कहना रहता है कि कर्मचारियों की ड्यूटी अन्य जगहों पर लगने के कारण अतिक्रमण बढ़ जाता है। नतीजा यह है कि जंगल सिकुड़ते जा रहे हैं और कब्जाधारी बेखौफ होते जा रहे हैं।

विभाग की सफाई

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि संबंधित जमीन पर पुराना अतिक्रमण है। अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए जा चुके हैं और शीघ्र ही बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों की मांग है कि निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो और अवैध कब्जा तुरंत हटाया जाए।