Movie prime

Harda News: स्टेशन के सौंदर्यीकरण में बाधा: गुड्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद 45 दुकानों को 3 दिन में हटाने का नोटिस

 

Harda News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। लेकिन स्टेशन की जमीन पर वर्तमान समय में 45 दुकानों का संचालन किया जा रहा है। ये दुकानें सौंदर्याकरण, गुड्स प्लेटफॉर्म के निर्माण में बाधक बन रही है। मंगलवार को राजस्व विभाग और नपा की टीम ने दुकानों की नपती की। राजस्व विभाग ने सभी 45 दुकान संचालकों को 3 दिन में अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है।

मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 32 करोड़ से निर्माण कार्य किया जा रहा है। काम 31 अगस्त तक पूरा करना है। पश्चिम मध्य रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर ने कलेक्टर को अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा, ताकि विकास कार्यों को पूरा किया जा सकें। इसमें प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने और साइड में बनी 45 दुकानें है।

इन्हें हटाने के लिए नपा और राजस्व टीम ने स्टेशन के सामने की सड़क पर बनी दुकानों का सीमांकन किया। अब अतिक्रमण हटाया जाएगा। कार्रवाई आरआई पंकज खत्री, आनंद तिवारी, पटवारी उदयसिंह उईके, जितेंद्र ओनकर, भवानी राजपूत, अभिषेक मिश्रा, आकाश कुशवाह और नपा एई एसके बोहरे समेत अन्य ने की।

रेलवे स्टेशन की पहली मंजिल पर वेटिंग रूम, कैंटीन बनाई जा रही है। अतिक्रमण के हटाने के बाद बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जाएगा। यहां पर आकर्षक पेंटिंग की जाएगी, साथ ही पौधरोपण किया जाएगा। बाउंड्रीवाल पर धौलपुर के पत्थर लगाए जाएंगे। 

भाजपा 50 परिवारों को बेरोजगार कर रही: पटेल

इधर, सीमांकन के साथ ही विरोध और राजनीति का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा भाजपा की नपा अमृत भारत योजना के नाम पर स्टेशन से रेलवे फाटक के बीच के करीब 50 परिवारों को बेरोजगार कर रही है। भाजपा तानाशाही करते हुए दुकानों को हटाना चाहती है। भाजपा गरीबों की रोजी रोटी छीन रही है। कांग्रेस गरीबों के साथ है। जरूरत पड़ने पर गरीबों के हित में भाजपा के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण, पार्किंग में बाधक
दुकानों के अतिक्रमण के कारण रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण रुका है। स्टेशन का एलिवेशन दृश्यमान नहीं है। स्टेशन पर 3 नए प्रवेश द्वार, बाउंड्रीवॉल और पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण भी नहीं हो पा रहा है। वाहनों व साइकिल स्टैंड पर महिलाएं अपनी साइकिल-स्कूटी पार्क करने में असहज महसूस करती हैं। कार पार्किंग का निर्माण भी अतिक्रमण के कारण बाधित है। ऐसे में वाहनों की पार्किंग के लिए भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

12 घंटे में मालिकाना हक के दस्तावेज मांगे

पूर्व नपाध्यक्ष हेमंत टाले, कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा स्टेशन को खूबसूरत बनाने के नाम पर 45 दुकानदारों को पटवारी द्वारा मात्र 12 घंटे में में जवाब ज प्रस्तुत करने का समय देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए। इसके पीछे भाजपा की बुल्डोजर सरकार दुकानों पर आश्रित सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी छीनना चाह रही है। कांग्रेस दुकानदारों के समर्थन में उनके साथ सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी।

सड़क चौड़ाई बढ़ने से जाम से मिलेगी मुक्ति

मालूम हो रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के कारण बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है। सुबह और शाम के समय ट्रेन स्टेशन पर रूकती है। ऐसे सड़क की चौड़ाई कम होने से बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। रेलवे की जमीन पर करीब 10 फीट तक अतिक्रमण है। फिर दुकानों के सामने बाइक व कार के खड़े होने से बड़े वाहनों को निकलने में परेशानी आ रही है। ऐसे कार्रवाई के बाद सड़क चौड़ी होगी और आवागमन में आसानी होगी।