ओबीसी महासभा ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिलाने तहसील में किया प्रदर्शन
Chhatarpur News: छतरपुर जिले में ओबीसी महासभा ने किसानों के साथ मिलकर राजनगर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए नारेबाजी की। ज्ञापन सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा जाना था, लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थिति में इसे एक घंटे बाद कर्मचारी को सौंपा गया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रदेश में आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा, समय पर खाद और बीज की आपूर्ति नहीं हो रही है। किसानों का कहना है कि डीएपी की कालाबाजारी में कीमत 1700 रुपए प्रति बोरी तक पहुँच गई है, जिससे वे परेशान हैं।
ज्ञापन में चार मुख्य मांगें शामिल की गई हैं। पहला, आवारा पशुओं को गौशालाओं में रखा जाए ताकि फसलों को नुकसान न पहुंचे। दूसरा, मूंगफली की खरीदी का समर्थन मूल्य निर्धारित कर खरीद केंद्र खोले जाएं। तीसरा, किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले। और चौथा, मूंगफली खरीदी से निकले भूसे को सस्ती दर पर किसानों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे पशुओं के लिए चारे की समस्या दूर हो सके।
किसानों ने कहा कि यदि सरकार उनकी उपज का उचित मूल्य और पशुओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान करे, तो उनकी स्थिति मजबूत होगी और खेती के प्रति उत्साह बढ़ेगा। इस मौके पर ओबीसी महासभा के पदाधिकारी चरन सिंह पटेल, गयाप्रसाद पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, विनोद पटेल और रानी रैकवार समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।