Movie prime

मध्य प्रदेश में अब कहीं भी नहीं रहेगी नेटवर्क की समस्या, लगाए जाएंगे 5000 मोबाइल टावर

 

निर्धारित समय-सीमा में चरणबद्ध रूप से 5,000 से अधिक मोबाइल टावर (mobile tower )लगाए जाएंगे। दूरस्थ क्षेत्रों, विशेष रूप से बस्तर व सरगुजा संभागों में नए मोबाइल टावर लगाने व फाइबर नेटवर्क लाइन बिछाने जैसे कार्यों में तेजी लाई जाएगी।

सि एम ने गुरुवार को मंत्रालय (महानदी भवन) में इलेक्ट्रॉनिक्स  (electronics ) व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अवाश्यक निर्देश दिए। सिएम ने कहा कि विकसित भारत 2047 के साथ विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के लक्ष्यों को पूर्ण करने व सहज,सरल, त्वरित और पारदर्शिता के साथ सुचारु शासन की दिशा में electronics व सूचना प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण योगदान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट( e district )2.0 के माध्यम से वर्तमान में विभिन्न विभागों की 85 ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार करते हुए 250 अन्य ऑफलाइन(offline) सेवाओं को भी ऑनलाइन सेवाओं में तब्दील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही ऑनलाइन (online)प्राप्त होगा, तो इससे समय की बचत होगी।