MP के इस जिले में बनेंगे अब सोलर पैनल और इन्वर्टर, दीपावली से पहले होगा प्रोडक्शन वर्क शुरू
MP News: मध्यप्रदेश में 650 करोड़ के निवेश उद्योग का काम शुरू हो गया है। फुजियामा पॉवर कंपनी के ज्वाइंट एमडी पवन गर्ग ने बताया कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में औद्योगिक निवेश क्षेत्र में 24.5 हेक्टेयर जमीन मिल चुकी है। इस पर फैक्टरी का काम शुरू हो गया है। इसमें सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर व सोलर बैटरी का निर्माण किया जाएगा। कंपनी का प्रोडक्शन वर्क इस साल दीपावली के पहले शुरू हो जाएगा। इससे वहां 1 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
फुजियामा कंपनी करेगी 650 करोड़ रुपए का निवेश
रतलाम में फुजियामा कंपनी 650 करोड़ रुपए के निवेश से फुजियामा पॉवर कंपनी दीपावली से पहले सोलर पैनल, सोलर बैटरी और सोलर इन्वर्टर बनाने का काम शुरू कर देगी। फैक्टरी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर रतलाम के कालिका माता मंदिर के यहां कालिका माता लोक बनाने के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी। इससे शहरवासियों का सालों का इंतजार पूरा हो गया।