Movie prime

काम में लापरवाही पर 25 स्कूलों को नोटिस, समय पर यू-डाइस और रजिस्ट्रेशन पूरा करने के निर्देश

 

Chhatarpur News: बीआरसी कार्यालय में शुक्रवार दोपहर अशासकीय स्कूलों के संचालकों और प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें यू-डाइस अपडेट, छात्र मैपिंग और कक्षा 1 व 6वीं के रजिस्ट्रेशन कार्य की स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता बीआरसी राजेश रावत और बीएसी नीतू त्रिवेदी ने की। विकासखंड के सभी प्रमुख और प्राचार्य उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि कई स्कूलों में यू-डाइस और छात्र रजिस्ट्रेशन का काम तय समय सीमा के भीतर नहीं हुआ है। बीआरसी ने दो दिन में कार्य पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी और चेतावनी दी कि अगर समय पर कार्य नहीं हुआ तो वरिष्ठ कार्यालय को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

कुछ स्कूल संचालकों ने आईटीसी के छात्रों की मैपिंग में आ रही परेशानी साझा की। उन्होंने बताया कि कई स्कूलों ने छात्रों को पोर्टल से अनमैप नहीं किया, जिससे नए स्कूलों में मैपिंग संभव नहीं हो पा रही है। बीआरसी ने आश्वासन दिया कि संबंधित जानकारी भेजने पर अनमैपिंग की कार्रवाई करवाई जाएगी।

बैठक में यह भी बताया गया कि कुछ बच्चे शहरी स्कूलों में नियमित पढ़ रहे हैं, लेकिन उनका नाम ग्रामीण स्कूलों में दर्ज है। ऐसे प्रत्येक स्कूल में 50 से अधिक छात्र शामिल हैं। इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी, और जहां बच्चे वास्तव में पढ़ रहे हैं, वहीं उनका नाम दर्ज किया जाएगा।

करीब 25 स्कूल ऐसे पाए गए जिनके प्रतिनिधि या प्राचार्य बैठक में उपस्थित नहीं हुए और जिनका कार्य काफी धीमा है। ऐसे सभी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।