Movie prime

MP News: आउटसोर्स कर्मचारियों का भुगतान नहीं करना सीएस को पड़ा महंगा, कमिश्नर ने किया सस्पेंड

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य की भिंड जिले में जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आरएन राजौरिया को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके सस्पेंशन की कार्रवाई स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी ने की है। वजह, राजौरिया 18 सितंबर को हुई आयुक्त की वीसी ही अटेंड करने नहीं पहुंचे थे। इसमें आयुक्त ने भिंड के आउटसोर्स कर्मचारियों को भुगतान न किए जाने की वजह पूछी, पूछी, तो आरएमओ डॉ. राजवीर कुशवाह कोई जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने उल्टा यह और कह दिया कि सर, मैं तो आरएमओ हूं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। इसी आसीना इसराज जनवरी ने सीएस व उनके ऑफिस के अकाउंटेंट को भोपाल तलब किया, लेकिन राजौरिया नहीं गए। इधर, इनके स्थान पर सोमवार को देर रात तक दूसरे अधिकारी को सीएस का प्रभार नहीं दिया गया।

दरअसल, जिला अस्पताल में बीते करीब एक वर्ष में दो सिविल सर्जन बदल चुके हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सिविल सर्जन का प्रभार पहले डॉ. आरके मिश्रा को किया, लेकिन मिश्रा के अवकाश पर जाने से यह प्रभार लगभग 10 माह पहले डॉ. आरएन राजौरिया को दिया गया। आयन जाजीरिया को दियाजीरिया प्रभार मिलने के बाद से ही भोपाल से होने वाली आयुक्त या अन्य अधिकारियों की वीसी को कम ही अटेंड करते थे। वह कई बार टीएल बैठक में भी अपने प्रतिनिधि के रूप में आरएमओ को भेजते। 18 सितंबर को भी स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी ने वीसी ली। इसमें एएनएम, आउटसोर्स कर्मचारियों के भुगतान की स्थिति, स्वच्छता सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों की समीक्षा की जानी थी। इसमें सभी सीएमएचओ और सिविल सर्जन को शामिल होने के निर्देश थे।

अनुपस्थित रहने पर न ने पर नाराज हुए आयुक्त

वीसी में भिंड सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी शामिल थे। इसी दौरान जिला अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों का भुगतान न किए जाने का मामला आया, तो आयुक्त ने इसकी वजह पूछी। जवाब सिविल सर्जन को देना था, लेकिन वह थे ही नहीं। इस पर आयुक्त ने बिना अनुमति अनुपस्थित होने पर नाराजगी जताते हुए सस्पेंड कर दिया। साथ ही, आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि इन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया।

लापरवाही पर की कार्रवाई भिंड के प्रभारी सिविल सर्जन बिना अनुमति के वीसी से अनुपस्थित थे। वहां कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया। डॉ. आरएन राजौरिया को सस्पेंड किया है। तरुण राठी, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मप्र

नया सीएस कौन, यह तय नहीं, कई दावेदार

डॉ. राजौरिया को सस्पेंड करके पहले डॉ. आरएन राजौरिया को 10 माह पहले सागर अटैच किया गया है। इनके स्थान पर अभी सिविल सर्जन का प्रभार किसको दिया जाएगा, यह तय नहीं हो सका। बताते हैं वरिष्ठ क्रम में डॉ. आरके अग्रवाल, डॉ. आरके मिश्रा, डॉ. अनिल गोयल और डॉ. उमेश शर्मा का नाम शामिल है। (MP News)